चित्रों में अस्कोट-आराकोट यात्रा – 1

अस्कोट-आराकोट अभियान 2024 में सम्मिलित हुए कई यात्री चित्रों के माध्यम से अपने अनुभवों को सँजोते हैं। ऐसे ही कुछ चित्र साझा किये हैं नीरज पाँगती ने जो यात्रा के एक छोटे से भाग का हिस्सा बने। नीरज अल्मोड़ा के निवासी हैं और वर्तमान में सोमेश्वर महाविद्यालय में अंग्रेजी के अध्यापक हैं। उन्हें फोटोग्राफी का बेहद शौक है। पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में उन्हें खास रुचि है। फोटोग्राफी के अलावा वे अपना समय कविता लेखन, अभिनय, नृत्य को भी देते हैं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी करते हैं। वे 5 साल तक आकाशवाणी अल्मोड़ा में रेडियो प्रोग्राम भी होस्ट करते थे।

1 thought on “चित्रों में अस्कोट-आराकोट यात्रा – 1

  1. कल ही नैनीताल में आदरणीय डॉ० पाठक जी से मुलाक़ात हुई बहुत लंबे इंतज़ार के बाद । उनके व्यवहार को समझने के बाद पहाड़ गुप से जुड़ने का प्रयास करूँगा ।

Leave a Reply to TRamesh chandra tiwariCancel reply

पहाड़ के बारे में कुछ!