पहाड़ हिमालय तथा पहाड़ों सम्बंधी अध्ययन में लगी गैर सरकारी, अव्यावसायिक संस्था है। इसके पास आय के कोई बड़े स्रोत नहीं हैं। इसका संचालन सदस्यों के सहयोग से किया जाता है। इसके कार्यक्रम अनेक बार स्थानीय स्तर पर शुभचिंतकों और सदस्यों द्वारा प्रायोजित या आयोजित किए जाते रहे हैं। हम इस सामूहिकता को बनाए रखना चाहते हैं। अतः हम पहाड़ के सदस्यों और शुभचिंतकों से मदद की अपेक्षा करते हैं। पहाड़ को दिये गए आर्थिक सहयोग का विवरण प्रकाशित भी किया जाता है।
पहाड़ को आर्थिक सहयोग भेजने या पहाड़ के प्रकाशनों को खरीदने के लिए पहाड़ के नीचे प्रकाशित बैंक खाते में धनराशि स्थानांतरित की जा सकती है। आप यू पी ई के माध्यम से भी योगदान कर सकते हैं (क्यू आर कोड ऊपर दिया गया है)।
Bank – State Bank of India
बैंक – भारतीय स्टेट बैंक
Branch – Tallital, Nainital, Uttarakhand
शाखा – तल्लीताल, नैनीताल, उत्तराखंड
Account holder’s name – Pahar Foundation
अकाउंट धारक का नाम – पहाड़ फाउंडेशन
Account number /अकाउंट नंबर – 41153209989
IFSC code / आई एफ एस सी कोड – SBIN0003140
योगदान करने के बाद कृपया ईमेल () पर जानकारी अवश्य भेज दें।