चित्रों में अस्कोट-आराकोट यात्रा – 1
अस्कोट-आराकोट अभियान 2024 में सम्मिलित हुए कई यात्री चित्रों के माध्यम से अपने अनुभवों को
अस्कोट-आराकोट अभियान 2024 में सम्मिलित हुए कई यात्री चित्रों के माध्यम से अपने अनुभवों को
थ्रीश कपूर एक जाने माने फोटोग्राफर है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के चेयरमैन पद से रिटायर होने के पश्चात भी उन्होंने रिटायरमेंट लेने से मना कर दिया और अपनी दूसरी पारी शुरू की – हास्पिटैलिटी सेक्टर में। हिमालय की गोद में पले बड़े थ्रीश कपूर का बुरांश प्रेम इस बात से भी जाहिर होता है की कौसानी में उन्होंने अपने रिज़ॉर्ट का नाम भी बुरांश ही रखा।
इस चित्रात्मक लेख में हम ‘पहाड़’ के मित्रों द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न भागों से भेजे गए चित्रों को प्रस्तुत कर रहे हैं। ये चित्र केवल आज की हकीकत नहीं बल्कि सवाल हैं की हम किस तरह की दुनिया, देश और समाज चाहते हैं। ये सभी चित्र अप्रैल 18 से 20 तारीख के बीच खींचे गए हैं।