ललित पन्त

घुमक्कड़, छायाकार, समाज विज्ञानी, शिक्षाविद डा. ललित पन्त पहाड़ के संपादकों में से एक है। अस्कोट आराकोट अभियान से लेकर पहाड़ द्वारा आयोजित अनेक हिमालयी अध्ययन यात्राओं के द्वारा हिमालय को समझने मैं जुटे रहे। हिमालय की आर्थिकी और पलायन पर आपने गहन शोध अध्ययन किया है। पारंपरिक हिमालय पारीय व्यापार और राजी जनजाति का समाज शाश्त्रीय अध्ययन डा. पन्त के शोध अध्ययन के केंद्रीय विषय रहे हैं।

लारी बेकर – आम लोगों का असाधारण वास्तुविद

आज से कोई 70 वर्ष पूर्व लारी का मन जिस सोर की वादी में रम गया था, वह वास्तव में बेहद सुंदर थी! दूर-दूर तक काश्त किये खेतों के इर्द-गिर्द उतरते पर्वत ढलानों में बस गये छितरे बनैले गाँव, मध्य में छोटा-सा कस्बा और घाटी में दो फलकों में बहती सर्पिल जल धाराएं। यहां की जलवायु, वनस्पतियां और हिमाच्छादित शिखर श्रृंखलाओं के बदलते नजारे लारी को अपने यूरोप के देहात के स्पर्श देते रहे।

पहाड़ के बारे में कुछ!