आठ साल सक्रिय पत्रकारिता के बाद अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन में प्रोग्राम मैनेजर हैं। यात्राएं करते हैं और यात्राओं पर लिखते हैं। बाल साहित्य उनका पसंसीदा क्षेत्र हैं। 'क से कविता' और 'कविता कारवां' अभियान के संस्थापकों में शामिल। पल प्रतिपल, समालोचन, राइट एंगल, लर्निंग कर्व, टीचर प्लस, प्रवाह आदि मेंनिरंतरलेखन।