आशुतोष उपाध्याय

उत्तराखंड में पैदाइश और शिक्षा-दीक्षा। सामाजिक कर्म, विज्ञान शोध और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहने के बाद सम्प्रति बच्चों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने की एक राष्ट्रव्यापी मुहिम से जुड़ाव। गृहनगर बेरीनाग (जिला-पिथौरागढ़) में डॉ. डी.डी. पन्त स्मारक बाल विज्ञान खोजशाला नामक ग्रामीण विज्ञान केंद्र की स्थापना।

प्रो. डी.डी. पन्त – एक रहबर की याद

अंतत: प्रो. डी.डी. पन्त एक बेहतर दुनिया का सपना देखते-देखते इस दुनिया से विदा हो गए। उन जैसे असाधारण जीवन, कर्म, भावनाओं और इरादों को अपनी मामूली कलम से उकेरने के दुस्साहस के बावजूद, हमारा यह प्रयास उनके सानिध्य सुख से उाण होने की एक बचकानी कोशिश भर है।

पहाड़ के बारे में कुछ!