अस्कोट-आराकोट यात्रा 2024 के डिजाइन

अभी तक आयोजित सभी यात्राओं की तरह इस बार भी अस्कोट-आराकोट यात्रा के लिए टी-शर्ट, गीत पुस्तिका, स्टिकर, इत्यादि बनाने की योजना है। प्रिंटिंग, तथा यात्रा के समस्त काम, हमेशा की तरह, आप सब के सहयोग से होगा। यात्रा के लिए योगदान के लिए यहाँ क्लिक करें

इस बार हम नया प्रयोग भी कर रहे है जिसके तहत आप स्टिकर टी-शर्ट, व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से, स्वयं बनवा सकते हैं। समस्त डिजाइन यहाँ eps (ई.पी.एस.) फाइल के रूप में यहाँ उपलब्ध हैं (क्योंकि eps फाइल अपलोड करना संभव नहीं है अतः फाइल zip फाइल के रूप में शेयर की जा रही है)। इस फाइल को आप किसी भी सॉफ्टवेयर, जैसे फॉटोशॉप, इलस्ट्रैटर, इत्यादि में खोल सकता हैं ओर किसी भी साइज़ में छपवा सकता हैं। लोगो का प्रयोग आप कप, बैग, हूडी, झंडे, जैसी किसी की वस्तु पर कर सकते हैं।

2024 यात्रा का लोगो

अस्कोट-आराकोट यात्रा 2024 के लोगो के चारों ओर एक सफेद पट्टी है जिसके कारण इसे किसी भी रंग के ऊपर छापा जा सकता है। सफेद रंग पर यह पट्टी नहीं दिखेगी। अगर आप स्टिकर औनलाईन छपवाना चाहते हैं तो kraftixdigital.in जैसे सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पर अगर आप चाहते हैं की किसी अन्य रंग पर आप लोगो को बिना इस सफेद पट्टी के छापें तो aaa-logo-without-white-band.eps को डाउनलोड करें।

टी शर्ट डिजाइन

यात्रा के टी-शर्ट में एकतरफा छपाई है। आप चाहें तो इस डिजाइन को पीछे भी छपवा सकते हैं। आप चाहें तो स्लोगन ओर लोगो को अलग कर सकते हैं, मसलन लोगों आगे की तरफ एयर स्लोगन पीछे।

टी-शर्ट के अलावा, केवल लोगो या यह पूरा डिजाइन, फुल स्लीव टी-शर्ट, पोलो टी-शर्ट, हुडी, टोपी, पेन, कप, बैग, इत्यादि पर भी छपाया का सकता है। यही आप टी-शर्ट में केवल लोगो इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह भी संभव है। ऐसे में लोगो के साइज़ का निर्णय आप स्वयं ले सकते हैं।

  • टी-शर्ट डिजाइन, स्लोगन काले रंग में – t-shirt-black-text.eps
  • टी-शर्ट डिजाइन, स्लोगन सफेद रंग में – t-shirt-white-text.eps
  • टी-शर्ट डिजाइन, स्लोगन मरून रंग में – t-shirt-maroon-text.eps

एक फाइल ऐसी भी साझी की जा रही है जिसमें स्लोगन मरून रंग में लिखा गया है। ईपीएस फाइल का इस्तेमाल कर आप स्लोगन के टेक्स्ट को कोई अन्य रंग भी दे सकते हैं।


केवल यात्री ही नहीं, अन्य लोग भी चाहें तो जागरूकता फैलाने के लिए टी-शर्ट इत्यादि बना सकते हैं। ओर हाँ, योगदान तो आप कर ही सकतें हैं ताकि पहाड़ ऑफिस में कुछ चीजों को छपवाना संभव हो सके। अगर आप चाहते हैं की आपके लिए पहाड़ टीम टी-शर्ट छपवा कर रख दे, या प्रेषित कर दे, तो कृपया हमें संपर्क करें

पहाड़ के बारे में कुछ!