प्रियवर,
पहाड़ के सदस्य आपको प्रसिद्ध भूगर्वविद् पद्मभूषण प्रो खड्ग सिंह वल्दिया की आत्मकथा “पथरीली पगडंडियों पर” के विमोचन समारोह में सादर आमंत्रित करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करने की स्वीकृति कृपापूर्वक पद्मभूषण श्री चंडी प्रसाद भट्ट जी ने दी है। इस अवसर पर श्री बी डी खर्कवाल, डॉ प्रयाग जोशी, श्री देवेन मेवाड़ी, प्रो बटरोही आदि वक्तव्य देंगे। आपसे विनम्र आग्रह है कि ,आयोजन में पधारने की कृपा करें।
दिनांक – 12 अप्रैल 2015 , समय अपरान्ह 2 बजे से
स्थान नैनीताल क्लब सभागार, मल्लीताल
विनीत – पहाड़ नैनीताल
Where can i found this book?